scorecardresearch

Deepak Chahar Wedding: घोड़ी चढ़े तेज गेंदबाज दीपक चाहर, गर्लफ्रेंड Jaya Bhardwaj संग रचाई शादी..देखें शादी की तस्वीरें

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर बुधवार को गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज के साथ शादी के बंधन में बंध गए. आगरा के एक होटल में हुए शादी समारोह में दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और शादी की बाकी दूसरी रश्में भी वहीं पर निभाई गईं. जया भारद्वाज दिल्ली में अपनी मां और भाई के साथ रहती हैं, जिनकी दीपक चाहर से जून 2021 में पहली बार मुलाकात हुई थी. बताया जा रहा है कि दीपक चाहर की बहन ने ही दोनों की मुलाकात करवाई थी. पहली मुलाकात के बाद ही दोनों में दोस्ती हो गई और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. जिसके बाद दीपक ने IPL के दौरान ही सबके सामने जया को अंगूठी पहनाकर शादी के लिए प्रपोज किया था. देखें शादी की तस्वीरें.

Indian fast bowler Deepak Chahar got married to his girlfriend Jaya Bhardwaj in a ceremony in Agra on Wednesday. Watch visuals of Chahar's wedding.