पेरिस ओलंपिक-2024 से जुड़ी एक शानदार खबर आ रही है. ओलंपिक के लिए भारतीय खिलाड़ियों का ड्रेस कोड फाइनल हो चुका है. ओलंपिक में देश की महिला एथलीटों के ड्रेस कोड रूप में साड़ी 8 साल बाद वापसी कर रही है. महिला खिलाड़ी पारंपरिक भारतीय साड़ी में नजर आएंगी. साड़ी को एक मैचिंग ब्लाउज के साथ जोड़ा जाएगा. ये ब्लाउज केसरिया रंग का होगा. इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने डिजाइन को मंजूरी भी दे दी है.
In the Paris Olympics 2024, the saree is making a comeback as the dress code for the country's female athletes after 8 years. Female players will be seen wearing traditional Indian sarees. The Indian Olympic Association has also approved the design.