scorecardresearch

ICC Stop clock Rule: टी20 वर्ल्ड कप से आईसीसी लागू करेगा स्टॉप क्लॉक रुल, कप्तान की बढ़ेगी टेंशन

T20 वर्ल्ड कप में आईसीसी अनोखा नियम लागू कर सकती है, इस नियम का नाम स्टॉप क्लॉक है. इसके अनुसार मैच में एक ओवर की समाप्ति के बाद और दूसरे ओवर की शुरुआत के बीच 60 सेकंड का टाइमर स्क्रीन पर चलेगा. अंपायर पहले दो बार चेतावनी देंगे, जबकि तीसरी बार फिर से स्टॉप क्लॉक नियम का पालन नहीं करने पर फ़ील्डिंग टीम पर पांच रन की पेनल्टी लगेगी.

ICC can implement a unique rule in the T20 World Cup, the name of this rule is Stop Clock.