टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की बात करते हैं. चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए क्रिकेटर विराट कोहली ने शानदार रिकॉर्ड कायम किया है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का एक धांसू रिकॉर्ड तोड़ दिया. कोहली ने यह उपलब्धि 299वें वनडे मैच की 287वीं पारी में हासिल की है. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन के नाम था, जिन्होंने 350वीं पारी में यह रिकॉर्ड बनाया था.