महिला हॉकी के मैदान से भारत के लिए गुड न्यूज आई है. डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने लगातार दूसरी बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है. भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में चीन को 1-0 से करारी शिकस्त दी है. मैच का एकलौता गोल भारत की दीपिका ने किया. दीपिका ने तीसरे क्वार्टर के शुरुआती मिनटों में ही गोल दाग दिया.