scorecardresearch

Mandeep-Udita Wedding: Team India से टीम Forever! मनदीप-उदिता की शादी में जुटेंगे हॉकी के सितारे

भारतीय हॉकी के दो सितारे मनदीप सिंह और उदिता दुहान शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों की मुलाकात 2018 में बेंगलुरु के राष्ट्रीय शिविर में हुई थी. हॉकी इंडिया ने इस जोड़े को 'टीम इंडिया से टीम फॉरेवर' कहकर बधाई दी है. शादी से पहले मनदीप के घर जागो समारोह में हॉकी खिलाड़ियों ने शिरकत की. 21 मार्च को आनंद कारज होगा और 22 मार्च को रिसेप्शन पार्टी होगी. यह शादी हॉकी प्रेमियों के लिए खुशी का पल है.