scorecardresearch

IPL 2025: चेन्नई ने लखनऊ को हराया, धोनी और शिवम दुबे की शानदार पारी...देखिए आईपीएल की हर अपडेट

आईपीएनल में कल रात खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन का लक्ष्य दिया, जिसे चेन्नई ने शिवम दुबे के 43 और धोनी के 26 नाबाद रनों की मदद से हासिल किया. इस जीत से चेन्नई की लगातार पांच हार का सिलसिला टूटा. आईपीएल में खिलाड़ियों की मस्ती और टीमों के बीच रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है.