IPL सीजन 18 की शुरुआत 22 मार्च से होगी, लेकिन उससे पहले ही महेंद्र सिंह धोनी अपने एक शॉट की वजह से चर्चा में हैं. दरअसल सीजन-18 में हर टीम शुरू से ही टूर्नामेंट में पकड़ मजबूत बनाने की तैयारी में हैं. लिहाजा हर टीम के खिलाड़ी नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. इस दौरान थाला का लेटेस्ट हेलिकॉप्टर शुरू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस तस्वीर में महेंद्र सिंह धोनी पथिराना की एक यॉर्कर पर हेलिकॉप्टर जमाते नज़र आ रहे हैं और गेंद पलभर में बाउंड्री के बाहर जाती नज़र आती है.. जाहिर है इस तस्वीर को देखकर धोनी के फैन्स खुशी से झूम रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि इस सीजन भी धोनी रंग जमाएंगे और उनके बल्ले से आतिशबाज़ी देखने को मिलेगी.