IPL 2025: कल से IPL सीजन 18 का आगाज़ हो रहा है. 1 चमचमाती ट्रॉफी के लिए 10 टीमें रेस में उतरेंगी. बहरहाल एक्शन से पहले टू्र्नामेंट का build-up शुरू हो गया है. आपको गेट ऑफ इंडिया की तस्वीरें दिखाते हैं... जहां IPL के 10 कप्तानों का फोटो शूट हुआ. देखिए महा-मुकाबले से पहले फुर्सत के पल बिताते IPL टीमों के कप्तानों की झलक.