आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक महत्वपूर्ण मुकाबला होने जा रहा है. दोनों टीमों ने अब तक एक-एक मैच जीता है और पॉइंट्स टेबल में क्रमशः छठे और पांचवें स्थान पर हैं. लखनऊ के एकाना स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दोनों टीमें इस सीजन पहली बार आमने-सामने होंगी. अब तक हुए छह मुकाबलों में से पांच में लखनऊ ने बाजी मारी है, जिसमें होम ग्राउंड पर दोनों मैच शामिल हैं.