scorecardresearch

जम्मू कश्मीर के कठुआ में खेल प्रतियोगिता शुरू, दिखा कबड्डी का जोश और हैंड बॉल का हुनर

जम्मू कश्मीर में खेलों का उत्सव शुरू हो गया है. खेलों का ये उत्सव बताता है कि घाटी में फिजा बदल रही है. ये बदलाव हर क्षेत्र में दिखता है. खेल की दुनिया में बच्चे राज्य का नाम रोशन कर सकें इसी सोच के साथ इस खेल उत्सव का आयोजन हुआ. दरअसल कठुआ जिले में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसमें कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. आयोजन का हिस्सा बन सभी छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित नजर आए.

A hockey match was also organized in Kathua, Jammu and Kashmir. The district administration officials themselves were present here to encourage the students. This sports competition also gave an opportunity to identify the local talent. Participating in this competition was a great experience for the students and the girl students.