scorecardresearch

Jaydev Unadkat Hat Trick: जयदेव उनादकट ने रचा इतिहास, दिल्ली के खिलाफ पहले ही ओवर में ली हैट्रिक

रणजी ट्राफी में दिल्ली के खिलाफ मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक लगाकर तेज गेंदबाज़ जयदेव उनादकट ने इतिहास रच दिया है. 31 साल के उनादकट ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए अकेले दम दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया. उन्होंने मैच के अपने पहले ओवर में लगातार ध्रुव शौरी, वैभव रावल और यश ढुल का विकेट लिया. हाल ही में उनादकट ने बांग्लादेश के खिलाफ ढाका टेस्ट मैच खेला था. 12 साल के इंतज़ार के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए उनादकट ने शानदार प्रदर्शन किया था.

Fast bowler Jaydev Unadkat has created history by taking a hat-trick in the very first over of the match against Delhi in the Ranji Trophy. 31-year-old Unadkat single-handedly pushed Delhi to the backfoot while showing tremendous play. He took the wickets of Dhruv Shorey, Vaibhav Rawal, and Yash Dhull in his first over of the match.