आईपीएल 2025 के आगाज से पहले कर्नाटक के कुप्पम के कलाकार पुरुषोत्तम ने अपनी अनोखी कला से सबको चौंका दिया है. उन्होंने नारियल की छाल पर महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा की खूबसूरत पेंटिंग बनाई है. इस पारंपरिक कला को सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. क्रिकेट प्रेमियों के बीच यह पेंटिंग चर्चा का विषय बन गई है. लोग इसे बचपन की यादों से जोड़ रहे हैं और पारंपरिक कला को बढ़ावा देने का माध्यम मान रहे हैं.