scorecardresearch

टी20 वर्ल्ड कप में कश्मीरी बैट का जलवा, कई खिलाड़ी कर रहे हैं इस्तेमाल

कश्मीर दुनिया में बेहतरीन क्रिकेट बैट की लकड़ी के लिए जाना जाता है और यहां पर हजारों की तादाद में क्रिकेट के बल्ले बनते हैं. जिनकी डिमांड देश और दुनिया में है. लेकिन, अब कश्मीर में बनने वाले बल्लों को नया मुकाम हासिल हुआ है. कश्मीर के बल्ले अब टी-20 वर्ल्ड कप की शान बढ़ा रहे हैं. दुबई में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में कुछ खिलाड़ी घाटी में बने बल्ले का इस्तेमाल कर रहे हैं. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के संगम इलाके में सैकड़ों बैट निर्माण इकाइयां हैं और हर साल हजारों क्रिकेट बैट बनाए जाते हैं. इन फैक्ट्रियों में बने बैट देश ही नहीं दुनिया के कोने-कोने में भेजे जाते हैं. (कश्मीर से अशरफ वानी की रिपोर्ट)