scorecardresearch

5 साल के इस बच्चे की बल्लेबाजी देख हर कोई हैरान, स्टीव वॉ ने अपनी किताब में किया इस नन्हे उस्ताद का जिक्र

कोलकाता में रहने वाले क्रिकेट के ''वंडर किड'' शेख शाहिद की उम्र महज 5 साल है लेकिन क्रिकेट इनकी रगों में दौड़ता है. बल्ला पकड़ने का अंदाज, पिच पर खड़े होने का तरीका, शॉट्स लगाते समय उनका स्टांस, सबकुछ बेहद उम्दा. 5 साल के शेख शाहिद अपनी असाधारण बल्लेबाजी से सोशल मीडिया पर धूम मचा चुके हैं. शेख शाहिद का दो साल पहले डायपर पहनकर क्रिकेट के शॉट्स लगाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. दिलचस्प बात है कि स्टीव वॉ अपनी आगामी किताब में शाहिद पर पूरा अध्याय लिख रहे हैं.

A 5-year-old kid from Kolkata has amazed everyone with his batting skills. A video of Sheikh Shahid playing cricket wearing diapers has gone viral a few months ago. Watch this video to know more about Sheikh Shahid.