पूरे देश पर वर्ल्ड कप का बुख़ार चढ़ा हुआ है हर कोई टीम इंडिया को चीयर अप करने में लगा है. मैच कल यानि शनिवार को है लेकिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर फैन्स का जमावड़ा अभी से लग रहा है. क्रिकेट के दीवानों की अपनी-अपनी उम्मीदें हैं. लखनऊ के युवाओं ने टीम इंडिया को चीयर करने के लिए एक गाना बनाया है, जिसके बोल हैं तिरंगे को लहराएंगे.
Cricket fans have their own expectations. The youth of Lucknow have made a song to cheer Team India, the lyrics of which are 'We will wave the tricolor'.