scorecardresearch

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में 2 मेडल जीतकर भारत लौटीं Manu Bhaker, पहले इंटरव्यू में बोलीं ये बातें

पेरिस ओलंपिक में 2 मेडल जीतकर इतिहास रचनेवाली निशानेबाज मनु भाकर आज स्वदेश लौट आई हैं. नई दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. उनके साथ उनके कोच जसपाल राणा भी मौजूद थे. मनु के स्वागत के लिए उनके परिवार, रिश्तेदार समेत बड़ी संख्या में फैंस मौजूद थे. एयरपोर्ट पर मौजूद फैंस ने उन्हें फूल माला से लाद दिया. ढ़ोल बजाकर जोरदार स्वागत किया. फैंस पूरे जोश में नाचते नजर आए. मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीता है और मिक्स्ड इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर भी ब्रॉन्ज जीते है. एक ही ओलिंपिक में दो पदक जीतने वाली मनु भाकर पहली भारतीय हैं. मनु पेरिस ओलिंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में भारत की ध्वजवाहक होंगी. खबर है कि मनु रविवार को होने वाली ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी के लिए वापस पेरिस लौट जाएंगी.

In This Video, Shooter Manu Bhaker, who created history by winning 2 medals in Paris Olympics, has returned home today. She was given a warm welcome at Terminal-3 of Indira Gandhi Airport in New Delhi. Her coach Jaspal Rana was also present with her. A large number of fans including her family and relatives were present to welcome Manu.