scorecardresearch

Womens Cricket League: महिला दिवस पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की खास पहल, वुमन्स क्रिकेट लीग की हुई शुरुआत

कल मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी एक पहल से महिला दिवस के मौके को और खास बना दिया. 8 मार्च यानी महिला दिवस पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएश ने वुमन्स क्रिकेट लीग की शुरुआत की है. इस क्रिकेट लीग में अलग अलग क्लब के बीच मैच कराए जाएंगे. ऐसे लीग मैच से उभरते हुए खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. इस टूर्नामेंट में 52 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें 700 से ज्यादा महिला क्रिकेटर्स शामिल हैं.

The Mumbai Cricket Association has started the Women's Cricket League on Women's Day. In this cricket league, matches will be conducted between different clubs. Watch the Video To Know More.