अहमदाबाद में बना नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. इसमें करीब एक लाख 32 हजार दर्शक बैठ सकते हैं. 63 एकड़ में बना ये स्टेडियम 32 फुटबॉल स्टेडियम के बराबर है. इसके निर्माण में करीब 800 करोड़ रुपये की लागत आई है. स्टेडियम में 76 कॉरपोरेट बॉक्स बने हैं. हर कॉर्पोरेट बॉक्स में 25 लोगों के बैठने की सुविधा है. इस स्टेडियम में कुल 11 पिच हैं. प्रैक्टिस के लिए 6 इनडोर पिच भी मौजूद हैं. स्टेडियम में एंट्री के 4 गेट हैं. डे नाइट मैच के लिए यहां खास एलईटी लाइटों का इस्तेमाल किया गया है. स्टेडियम मे एक क्रिकेट अकादमी भी है, जहां 40 छात्रों के लिए एक छात्रावास की सुविधा भी है. पहले इस स्टेडियम को सरदार पटेल स्टेडियम के नाम से जाना जाता था. 2015 में सरदार पटेल स्टेडियम का काया कल्प करने का फैसला लिया गया. और 2021 में इसका नाम बदल कर नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया.
The Narendra Modi Stadium built in Ahmedabad is the largest cricket stadium in the world. About one lakh 32 thousand spectators can sit in it. Watch the Video To Know More.