scorecardresearch

Paris Olympics 2024: पार्क में सोने को मजबूर हुआ ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

पेरिस के ओलंपिक विलेज से एक शॉकिंग फोटो सामने आया है, जिसमें एक शख्स पेड़ के नीचे, जमीन पर सोते दिख रहा है. बताया जा रहा है कि पेड़ के नीचे सो रहे शख्स का नाम थॉमस सेकॉन है, जो इटली के तैराक हैं और पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता है. दरअसल गोल्ड मेडलिस्ट थॉमस सेकॉन ने ओलंपिक विलेज में मिल रही सुविधाओं की कमी की शिकायत की थी, उन्होंने दावा किया था कि ओलंपिक विलेज के कमरों में एयर कंडीशन नहीं है.

A shocking photo has emerged from the Olympic Village in Paris, in which a talian swimmer is seen sleeping on the ground under a tree.