scorecardresearch

Olympics 2024: बैडमिंटन कोर्ट से भारत के लिए आई शानदार खबर, प्री क्वार्टर फाइनल में PV Sindhu और Lakshya Sen ने बनाई जगह

पीवी सिंधु ने ने इस्टोनिया की क्रिस्टीन कूबा को सीधे गेमों में मात देकर नॉक आउट स्टेज में प्रवेश किया. वहीं लक्ष्य सेन ने वर्ल्ड नंबर 4 जोनाथन क्रिस्टी को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. 23 साल के लक्ष्य के ल‍िए यह जीत बेहद खास है क्योंकि उन्होंने अपने से ऊंची रैंक‍िग वाले ख‍िलाड़ी को हराया.

PV Sindhu entered the knockout stage by defeating Estonia's Kristine Kuba in straight games. Lakshya Sen defeated world number 4 Jonathan Christie to enter the pre-quarterfinals. This victory is very special for 23-year-old Lakshya because he defeated a player ranked higher than him.