scorecardresearch

Paris Paralympics: पिता चलाते हैं टैक्सी...बेटे ने पेरिस पैरालंपिक में रचा इतिहास, जानिए Kapil Parmar के संघर्ष की कहानी

पेरिस पैरालंपिक(Paris Paralympics) में भारतीय एथलीटों का जलवा बरकरार है. गुरुवार को पहली बार कपिल परमार(Kapil Parmar) ने जूडो(Judo) में ब्रॉन्ज मेडल(bronze medal) जीतकर इतिहास रचा. इसके साथ ही कपिल ऐसे पहले भारतीय पैरा एथलीट बन गए, जिन्होंने पैरा ओलंपिक में जूडो के मुकाबले में भारत को मेडल दिलाया है. इसके साथ ही कपिल ने भारत की मेडल टैली आगे बढ़ने का सिलसिला जारी रखा है. जानिए कपिल परमार के संघर्ष की कहानी