scorecardresearch

PM Modi Meets Indian Team: भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए पीएम मोदी पहुंच गए ड्रेसिंग रूम, शमी को लगाया गले..रोहित-विराट का पकड़ा हाथ

वर्ल्डकप फाइनल में भारतीय टीम की हार के बाद देश सदमे हैं.. खिलाड़ी भी निराश थे.. खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ड्रेसिंग रूम पहुंचे. आज उसका वीडियो भी आ गया है. प्रधानंत्री ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. भारतीय तेज गेंदबाज शामी को पीएम ने गले लगाया. इस प्रतियोगिता में शामी का अद्भुत प्रदर्शन था. कप्तान रोहित और विराट का पीएम ने हौसला बांधा. टीम से बातचीत करते नजर आए पीएम मोदी.इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे . पीएम ने हेड कोच राहुल द्रविड़ से भी की मुलाकात.

Prime Minister Narendra Modi took time out to meet the Indian players in the dressing room in Ahmedabad. Watch the Video to know more.