Jaipur Polo Season: राजस्थान पोलो क्लब में इसका आयोजन हो रहा है... ये 30 मार्च तक चलेगा और इस दौरान कई रोमांचक मैच देखने को मिलेंगे... इस सीजन का मुख्य आकर्षण एमवीसी कप के लिए जयपुर ओपन टूर्नामेंट है जो चल रहा है... यह टूर्नामेंट 23 फरवरी तक होगा... जबकि इसी सीजन में पिछले साल की तरह लेडीज पोलो मैच का आयोजन भी किया जा रहा है. इसका उद्देश्य महिलाओं को हॉर्स पोलो के खेल में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है.