scorecardresearch

England के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए Ravindra Jadeja की टीम में हो सकती है वापसी, देखिए खेल जगत की और भी खबरें

तीसरे टेस्ट में होगी जडेजा की वापसी! ख़बर आ रही है कि राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए रवींद्र जडेजा टीम में शामिल हो सकते हैं. फिटनेस के चलते जडेजा पहले दो मैचों से बाहर बैठे थे. आज प्रैक्टिस के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुलदीप यादव ने ये जानकारी दी कि तीसरे मैच के लिए जडेजा फिट भी हैं और उपलब्ध भी भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं.

Jadeja will return in the third test! News is coming that Ravindra Jadeja can join the team for the third test match against England in Rajkot. Due to fitness, Jadeja was sitting out of the first two matches.