scorecardresearch

मिसाल बने Rishabh Pant, BCCI ने बताया 'मिरैकल मैन'... देखिए रिकवरी की बेमिसाल कहानी

आज प्रगति मार्ग में बात करेंगे इंडियन क्रिकेट के 'मिरैकल मैन' की. दरअसल ये नाम BCCI ने क्रिकेटर ऋषभ पंत को दिया है. जिन्होंने कार हादसे के बाद कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के बूते क्रिकेट के मैदान में कम बैक की तैयारी कर ली है. वो दिल्ली कैपिटल के प्रैक्टिस सेशन में बल्लेबाजी के दौरान बड़े- बड़े शॉट्स खेलते हुए भी देखे गए. इस बीच BCCI ने ऋषभ पंत की रिकवरी की बेमिसाल कहानी को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है. तो ऋषभ पंत की कहानी दूसरों के लिये मिसाल बने. इस कमबैक स्टोरी को. आप यहां इस रिपोर्ट में देखिए.

Today in Pragati Marg we will talk about the 'Miracle Man' of Indian cricket. Actually, BCCI has given this name to cricketer Rishabh Pant. Who, after the car accident, has prepared to come back on the cricket field with the help of hard work and self-confidence. He was also seen playing big shots while batting in the practice session of Delhi Capitals.