scorecardresearch

कोरोना का असर: बीजिंग विंटर ओलंपिक में रोबोट ऐसे करेगा मेहमानों की खातिरदारी

2022 के बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. इस बार मेहमानों की खातिरदारी के लिए एक खास तरह के रोबोट का इंतजाम किया गया है. सुबह का नाश्ता, दोपहर का लंच और रात का खाना सब कुछ इन आधुनिक इलेक्ट्रिक मशीनों के जरिए परोसा जाएगा. कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए बीजिंग में इस तरह के रोबोटिक स्टाफ की हर ओर चर्चा हो रही है. देखें पूरी खबर.

The preparations for the upcoming 2022 Winter Olympic Games in Beijing have begun. This time a special kind of robot will look after the needs of guests.