scorecardresearch

Rohit Sharma Captaincy Record: आईसीसी टूर्नामेंट्स में टीम इंडिया के लिए जीत का पर्याय बने रोहत शर्मा, देखिए रिपोर्ट

Rohit Sharma Captaincy Record: यूं ही कोई रोहित शर्मा नहीं बन जाता... उसके लिए जीत की ज़िद और बड़े इवेंट्स में जीत का जज्बा और जुनून भी दिखाना पड़ता है... रोहित सिर्फ बल्लेबाज़ी ही कमाम के नहीं है, बल्कि कप्तान भी लाजवाब हैं, तभी तो रोहित की कप्तानी में पिछले 3 साल में आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत ने कुल 23 मैच खेले हैं, जिनमें 22 मैच में टीम को जीत मिली है, इनमें टी20 विश्व कप और चैन्पियंस ट्रॉफी के फाइनल भी शामिल है.