scorecardresearch

Rohit Sharma: बल्लेबाज नहीं बनना चाहते थे रोहित शर्मा, जानें कैसे बने टीम इंडिया के हिटमैन

रविवार को वर्ल्ड कप का 37वां मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. इस महामुकाबले में टीम इंडिया के आगे साउथ अफ्रीका मानो बेबस दिखी. भारत ने अफ्रीकी टीम को 243 रन से करारी मात दी. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने तेज पारी खेलते हुए एक अच्छा स्टार्ट दिया. वहीं, उनकी कप्तानी के अंदर वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने लगातार 8 मुकाबले जीती है. आइये जानते हैं कि रोहित शर्मा की अब तक का पूरा सफर.

Under the captaincy of Rohit Sharma, Team India has won 8 consecutive matches in this World Cup. Due to which Team India is at the first position in the points table of the World Cup. Let us know what Rohit Sharma wanted to become and how has been his journey so far.