scorecardresearch

Sanath Jayasuriya ने जाफना में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए मांगी PM Modi से मदद, देखिए

श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा समय में मुख्य कोच सनथ जयसूर्या ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक खास मांग की. दरअसल उनकी ये मांग जाफना में क्रिकेट स्टेडियम बनाने में मदद करने को लेकर थी. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में श्रीलंका दौरा किया. इस दौरान ही उन्होंने श्रीलंकाई क्रिकेटर्स से मुलाकात की थी, जिसमें जयसूर्या समेत चामिंडा वास, अरविंदा डि सिलवा, मरवान अट्टापट्टू और दूसरे पूर्व क्रिकेटर्स मौजूद रहे.