scorecardresearch

गरीबी में बिता बचपन अब हैं भारतीय टीम के सफल कप्तान, जानें Rohit Sharma के संघर्ष से लेकर क्रिकेट का शहंशाह बनने की कहानी

आज रोहित क्रिकेट के शहंशाह बन चुके हैं. वनडे और टी20 के कई रिकॉर्ड उनके नाम हैं.11 अक्टूबर को रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रनों की विस्फोटक पारी खेली. महज इस पारी के जरिए रोहित शर्मा ने चार इंटरनेशनल और एक नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. लेकिन क्या आप जानते हैं रोहित ने यह मुकाम ऐसे ही नहीं पाया.रोहित शर्मा ने गरीब से लड़ते हुए अपने हुनर और मेहनत के बल पर यह मुकाम पाया हैं.

Indian team captain Rohit Sharma once used to do delivery milk, knows the story of his struggling days from his friend pragyan ojha.