सुनील गावस्कर की फाउंडेशन ने विनोद कांबली को हर महीने 30,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. इसके अलावा, 53 वर्षीय कांबली को 30,000 रुपये सालाना मेडिकल खर्च भी दिया जाएगा. यह प्रक्रिया 1 अप्रैल से लागू हो गई है. गावस्कर ने पिछले साल कोच रमाकांत आचरेकर के स्मृति कार्यक्रम के दौरान कांबली की आर्थिक मदद करने का वादा किया था.