scorecardresearch

टी20 वर्ल्ड कप: नेट पर बॉलिंग करते दिखे Hardik Pandya, जानें क्यों अहम है ये ऑलराउंडर

टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान से हारने के बाद भारत टूर्नामेंट के दूसरे मैच में 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा. दोनों ही टीमों को पहली जीत की तलाश है लिहाजा रविवार को मुकाबला करो या मरो का है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ महामुकाबले से पहले सबसे बड़ी गुड न्यूज़ आई है. शुभ समाचार ये है कि हार्दिक पांड्या फिट हैं. हार्दिक पांड्या ने नेट्स पर 20 मिनट तक गेंदबाज़ी की. हार्दिक पंड्या ने दुबई में स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई और फिजियो नितिन पटेल की देखरेख में फिटनेस अभ्यास किया. इसके बाद उन्होंने नेट्स में भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर को करीब 20 मिनट तक गेंदबाजी भी की. देखिए ये रिपोर्ट.

After being defeated by Pakistan in the opening encounter of the T20 World Cup, India will face New Zealand in their second match of the T20 World Cup on October 31. Ahead of the crucial match, Hardik Pandya was seen bowling at the nets. Watch this episode to know why Hardik Pandy is important for the team.