टी20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान से हारने के बाद भारत टूर्नामेंट के दूसरे मैच में 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा. दोनों ही टीमों को पहली जीत की तलाश है, लिहाजा रविवार को मुकाबला करो या मरो का है. इस बीच हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. कुछ पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि अगर हार्दिक पांड्या गेंदबाज़ी करने के लिए फिट नहीं हैं तो न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में ईशान किशन को मौका मिलना चाहिए. इस मुद्दे पर देखिए क्या बोले पूर्व क्रिकेटर मदनलाल और पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा.
After being defeated by Pakistan in the opening encounter of the T20 World Cup, India will face New Zealand in their second match of the T20 World Cup on October 31. Ahead of the crucial match, Hardik Pandya's fitness is the major point of discussion among cricket experts. See what former Indian cricketer Madan Lal and former India spinner Pragyan Ojha said on this issue.