scorecardresearch

Team India ने नए साल का जीत के साथ किया आगाज, देखें खेल जगत की खबरें

टीम इंडिया ने नए साल पर जीत के साथ आग़ाज़ किया. उसने मेजबान दक्षिण अफ़्रीका को दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में महज डेढ़ दिन में ही करारी शिकस्त दे दी. मुक़ाबले में भारत के सामने 79 रनों का लक्ष्य रखा गया था, जिसे उसने दूसरी पारी में सिर्फ़ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत-दक्षिण अफ़्रीका का ये मुकाबला क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट मैच भी रहा. इस मैच में सिर्फ 107 ओवरों में नतीजा आ गया. इससे पहले क्रिकेट इतिहास का ऐसा सबसे छोटा मैच दक्षिण अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 1932 में खेला गया था. मेलबर्न में हुए इस मुकाबले में भी 109 ओवर और 2 गेंदें फेंकी गई थीं. तब मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले को पारी और 72 रन से जीता था. यानी दोनों बार द.अफ्रीका के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ा है.

Team India started the new year with victory. It gave a crushing defeat to host South Africa in the second and last Test match in just one and a half days. In the match, a target of 79 runs was set for India, which it achieved by losing only 3 wickets in the second innings.