आज चेन्नई वर्सस बंगूरू होने वाला है. यानी आई पी एल के मैदान पर आमने सामने होंगे भारतीय क्रिकेट के दो सितारे. एक तरफ विंटेज महेंद्र सिंह धोनी दी माही और दी किंग दी विराट दी कोहली. दिलचस्प ये है की दोनों टीम में अपना शुरुआती मैच जीत चुकी है और यहाँ से एक दूसरे को पछाड़ कर आगे बढ़ने की तैयारी है.