पूर्व एथलीट उसेन बोल्ट को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अहम जिम्मेदारी सौंपी. उन्हें टी20 विश्व कप का एंबेसडर बनाया गया. बोल्ट जमैका के रहने वाले हैं और इस बार का ये टी20 विश्व कप भी अमेरिका और वेस्टइंडीज में होना है. ऐसे में बोल्ट ने ये सम्मान मिलने पर खुशी जताई.
In This Video, International Cricket Council entrusted an important responsibility to former athlete Usain Bolt. He was made the ambassador of T20 World Cup.