scorecardresearch

Vaibhav Suryavanshi IPL: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी की आईपीएल ऑक्शन में चमक गई किस्मत, राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख में खरीदा

सऊदी अरब में 2 दिन चला ऑक्शन पूरा हो गया. ऑक्शन में 182 खिलाड़ी बिके, इसमें 62 विदेशी खिलाड़ी हैं. 10 फ्रेंचाइजी ने 639.15 करोड़ खर्च किए..इस साल ऋषभ पंत इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी बने. जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स यानी LSG ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा.. तो वहीं 13 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ U-19 में शतक लगाने वाले बिहार के लेफ्ट हैंड बैटर वैभव सूर्यवंशी IPL के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा..13 साल के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं... बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव की उम्र सिर्फ 13 साल है.उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ 30 लाख रुपये में खरीदा..जिसके बाद उनके परिवारवालों की खुशी का ठिकाना नहीं.