scorecardresearch

Virat Kohli: वानखेड़े में विराट कोहली ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर के 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को तोड़ा

क्रिकेट के किंग कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को तोड़कर इस वर्ल्डकप को अपने लिए यादगार बनाया है. सेमीफाइनल में विराट कोहली ने सचिन ने 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा वहीं सचिन के सबसे ज्यादा 673 रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी विराट ने अपना बना लिया. क्रिकेट के किंग कोहली ने क्रिकेट के भगवान को आखिरकर पीछे छोड़ दिया. जिस शिखर पर पहुंचने में सचिन को 452 पारियों तक तपस्या करनी पड़ी, विराट वहां तक 279 पारियों में पहुंच गये. शतकों को भी विराट का साथ भा रहा है. इस साल ये विराट का आठवां शतक है. वहीं इस वर्ल्ड कप में विराट तीसरी बार तीन अंकों की पारी तक पहुंचे हैं.

At Wankhede, Virat performed a feat which was in line with the powerful script of a blockbuster film. In Sachin's city, in front of Sachin's eyes, Virat made his world record of centuries his own.