scorecardresearch

क्रिकेट के 'भगवान' के बराबर आए Virat Kohli...सालों पहले टीवी पर Sachin Tendulkar ने विराट के लिए कही थी ये बात

अपने जन्मदिन पर इतिहास रचने वाले बेहतरीन क्रिकेटर विराट कोहली ने सचिन तेंदुलर के रिकॉर्ड 49 शतक की बराबरी करने के बाद बिना किसी हिचक के कहा कि वो कभी भी तेंदुलकर की बराबरी नहीं कर पाएंगे.कोहली के एकदिवसीए करियर की 49 वीं शतकीय पारी के दम पर भारत ने पांच विकेट पर 326 रन बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी को 27.1 ओवर में 83 रन पर समेट कर विश्व कप मैच में बड़ी जीत दर्ज की. कुछ साल पहले किसी कार्यक्रम को होस्ट कर रहे एक्टर सलमान खान ने जब सचिन से पूछा था कि वो क्रिकेटर कौन है जो उनका रिकॉर्ड तोड़ेगा. सचिन ने कहा था वो क्रिकेटर इसी कार्यक्रम में मौजूद है. दरअसल सचिन कार्यक्रम में मौजूद विराट कोहली की बात कर रहे थे.

Sachin Tendulkar had said this to Virat Kohli regarding his record break on a television programme host by Salman khan.