भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को है. लेकिन टीम इंडिया की जीत के लिए देशभर में दुआएं की जा रही हैं.गली मोहल्लों तक केवल क्रिकेट की चर्चा है.हार जीत को लेकर सबके अपने अपने हिसाब किताब हैं.तो चलिए आपको उस दुकान पर लिए चलते हैं.जहां कभी विराट कोहली बड़े चाव से छोले भटूरे खाया करते थे.कैसा है उस दुकान पर स्वाद के साथ क्रिकेट का जायका.चलिए आपको दिखाते हैं.
India's first match is on 8 October. But prayers are being offered across the country for the victory of Team India in the World Cup 2023. Watch the Video to know more.