चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. विराट कोहली ने 84 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. कोहली ने एक बार फिर साबित किया कि वे क्यों 'चेस मास्टर' कहलाते हैं. उन्होंने वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए 8000 रन पूरे किए. भारत लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है और अब उम्मीद है कि टीम इंडिया ट्रॉफी के साथ स्वदेश लौटेगी.