scorecardresearch

94 साल की दादी ने विदेशी सरजमीं पर रचा इतिहास, वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

कहते हैं कि उम्र तो बस एक नंबर होता है, जोश और जज्बा हो तो उम्र कोई मायने नहीं रखती. इस बात को 94 साल की एक दादी ने सच साबित कर दिखाया है. भगवानी देवी ने वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया है. फिनलैंड में आयोजित वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में भगवानी देवी ने महज 24.74 सेकेंड में 100 मीटर की दौड़ पूरी कर स्वर्ण पदक हासिल किया.

A 94-year-old Bhagwani Devi recently won a gold medal at the World Masters Athletics Championships held in Finland.