scorecardresearch

Wrestling World Championship: चाचा को देखकर शुरू की कुश्ती, पिता हैं टैक्सी ड्राइवर, अब रेसलर काजल ने जॉर्डन में किया कमाल, गांव में ग्रैंड वेलकम

पेरिस पैरालंपिक (Paris Paralympic 2024) में भारत के लिए शानदार खबर आ रही है. पेरिस के अलावा गुड न्यूज जॉर्डन से भी आ रही है. जॉर्डन (Jordan) में हुई अंडर-17 कुश्ती वर्ल्ड चैंपियनशिप (U-17 Wrestling World Championship) में देश की महिला पहलवानों ने 5 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज पर कब्जा किया है. पहलवान काजल का गांव पहुंचने पर स्वागत किया गया है.