पेरिस पैरालंपिक (Paris Paralympic 2024) में भारत के लिए शानदार खबर आ रही है. पेरिस के अलावा गुड न्यूज जॉर्डन से भी आ रही है. जॉर्डन (Jordan) में हुई अंडर-17 कुश्ती वर्ल्ड चैंपियनशिप (U-17 Wrestling World Championship) में देश की महिला पहलवानों ने 5 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज पर कब्जा किया है. पहलवान काजल का गांव पहुंचने पर स्वागत किया गया है.