धर्मशाला टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए. इस मामले में उन्होंने चेतेश्वर पुजारा को पीछे छोड़ दिया है. पुजारा ने 11वीं पारी में ये कारनामा किया था. जबकि जायसवाल ने नौंवीं पारी में 1000 रन का आंकड़ा छुआ. इतना ही नहीं जायसवाल ने एक सीरीज़ में 700 से ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए. अब उनसे आगे सुनील गावस्कर हैं.
Yashasvi Jaiswal made two big records in his name in Dharamshala Test. He became the fastest Indian batsman to score 1000 runs in Test cricket. In this matter he has left Cheteshwar Pujara behind. Pujara had achieved this feat in the 11th innings.