scorecardresearch
टेक्नोलॉजी

Best Android Tablet Under Rs 40,000 in india: ये हैं 40,000 के अंदर मिलने वाले 5 बेहतरीन Tablet, कई धांसू फीचर्स से है लैस

OnePlus Pad
1/5

OnePlus Pad: वनप्लस अपना शानदार टैबलेट OnePlus Pad फरवरी में लॉन्च किया है. यह OnePlus का पहला टैबलेट है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसमें 11.61 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसके साथ ही इसमें Dolby विजन भी दिया गया है. इसमें Mediatek Dimensity 9000 प्रोसेसर दिया गया है, यह Android 13 ओएस पर रन करता है. इसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है , वहीं 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. OnePlus Pad में 9510mAh की बैटरी दी गई है. जिसे एक बार चार्ज करने के बाद आपको लगातार 12 घंटे तक वीडियो देख सकते हैं. इसके साथ आने वाला 67W का सुपर वूक चार्जर इसे 60 मिनट में फुल चार्ज कर देता है. इसके 8G रैम + 128GB स्टोरेज वाले की कीमत 37,999 रुपये है. अगर आप वर्क + प्ले डिवाइस की तलाश कर रहे हैं तो यह बेहतरीन ऑप्शन के रूप में देख सकते हैं. 

Xiaomi Pad 5:
2/5

Xiaomi Pad 5: शाओमी का आने वाला Xiaomi Pad 5 टैबलेट 11 इंच के IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz का रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है. इसमें भी आपको OnePlus Pad की तरह ही Dolby विजन मिलेगा. जिससे फोटो और वीडियो के कलर एक्यूरेट दिखाई देते हैं. इसमें आपको Snapdragon 860 प्रोसेसर के साथ Android 11 ओएस मिलेगा. जिसकी मदद से यह काफी स्मूथ चलता है. इसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, कैमरे के साथ ड्यूल एलईडी फ्लैश दिया गया है. वहीं 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 8720 mAh की बैटरी दी गई है जो 33W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. Xiaomi Pad 5 की कीमत 26,999 रुपये हैं. 
 

OPPO Pad Air
3/5

OPPO Pad Air: OPPO यह टैबलेट 10.36 इंच के IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है. यह 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. OPPO Pad Air में आपको Snapdragon 680 प्रोसेसर मिलेगा. इसे Android 12 ओएस से लैस किया गया है. इसमें आपको 8MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP  फ्रंट कैमरा दिया गया है. ये 4 स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है. इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 7100mAh बैटरी मिलेगी जो 18W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. OPPO Pad Air की कीमत 19,999 रुपये हैं. 
 

Samsung Galaxy Tab S7 FE
4/5

Samsung Galaxy Tab S7 FE: सैमसंग का यह लैपटॉप 12.4 इंच के TFT LCD डिस्प्ले के साथ आता है. ये Snapdragon 750G से लैस है. इसमें Android v11 ओएस मिलता है. Galaxy Tab S7 FE में 8MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. वहीं 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 10,090mAh की बैटरी दी गई है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 71 घंटे का टॉकटाइम मिलता है. ये 45W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसे Dolby एटा के स्पीकर लैस किया गया है. Samsung Galaxy Tab S7 FE डिजाइनिंग राइटिंग के लिए SPen के साथ आता है. इसकी कीमत 39,999 रुपये हैं. 
 

Lenovo Tab P11 Pro Gen 2
5/5

Lenovo Tab P11 Pro Gen 2: Lenovo का यह टैबलेट 11.2 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आता है. जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसके साथ ही इसमें आपको बेहतर वीडियो क्वालिटी देखने के लिए Dolby Vision मिलता है. इसे Mediatek Kompanio 1300T प्रोसेसर से लैस किया गया है. जो Android 12 ओएस पर रन करता है. इसमें     13MP का रियर प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो LED फ्लैश के साथ आता है. वहीं इसमें आपको 8MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है. इसे Dolby Atmos के स्पीकर से लैस किया गया है. इसमें 8200mAh की बैटरी दी गई है. जो 20W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. Lenovo Tab P11 Pro Gen 2 की कीमत 39,999 रुपये हैं.