Maruti Suzuki Jimny: देश में इस कार की लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस की शुरुआत में हुए ऑटो एक्सपो में कंपनी ने इसे पेश किया था. जिसे अगले महीने मई में लॉन्च होने की तैयारी है. इस कार के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है. जिम्नी ऑफ-रोड एसयूवी के सीरीज 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है. जो 6000 आरपीएम पर 277.1 किलोवाट की पावर और 4000 आरपीएम पर 134.2 एनएम का टॉर्क देती है. जिम्नी में 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, इसके साथ इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल के साथ आता है.
Tata Altroz: टाटा कंपनी की ये कार प्रीमियम हैचबैक होने वाली है जिसे सीएनजी वेरिएंट के साथ अगले महीने लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इस कार की बुकिंग हाल ही में शुरू की है. टाटा अगले महीने से Altroz iCNG की डिलीवरी भी शुरू भी कर देगा. अगले मई से पहले या दूसरे सप्ताह में इस कार को इसके आधिकारिक कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
Mahindra Bolero Neo Plus: महिंद्रा अगले महीने महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस को लॉन्च करने जा रही है. जिसे 7 और 9-सीटर दोनों वेरिएंट में भारतीय बाजार में उतारा जाएगा. इस कार में 2.2-लीटर डीजल इंजन होगा, जो 130PS और 300Nm का पावर जनरेट करेगा. इस कार को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इस कार की कीमत करीब 10 लाख रुपये हो सकती है.
Kia Seltos: देश की सबसे लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों में से एक किआ सेल्टोस मई महीने में मिड-लाइफ अपडेट के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है. ये 160PS और 253Nm आउटपुट वाला 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है. वहीं इसमें 6-स्पीड iMT गियरबॉक्स और 7-स्पीड DCT और CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा. इसके साथ ही इसमें अधिक सुरक्षा फीचर्स देखने को मिलेंगे.
Porsche Cayenne: Porsche जल्द ही भारतीय मार्केट में Cayenne और Cayenne Coupe को लॉन्च कर सकती है. इस कार को हाल ही में शंघाई ऑटो शो में पेश किया गया था. इस कार के लिए कार निर्माता कंपनी ने बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है. कार निर्माता कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में लॉन्च करने की आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन मई महीने में इसके लॉन्च होने की उम्मीद है. इस कार में 3.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन दिया गया है. जो 348 hp की पावर और 499 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. यह कार एक सुपरकार है.
BMW X3 M40i: कार बनाने वाली BMW कंपनी अपने नए मॉडल X3 M40i को अगले महीने मई में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. ये कार में 3.0-लीटर 6-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है. जो 360 एचपी पावर और 500 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. नई BMW X3 M40i में एम स्पोर्ट स्टाइलिंग पैकेज मिलेगा. इसके साथ ही इसमें परफॉर्मेंस बढ़ाने वाले वेरिएबल स्पोर्ट स्टीयरिंग, एम स्पोर्ट ब्रेक्स, एम स्पोर्ट डिफरेंशियल और अडेप्टिव सस्पेंशन भी दिया गया है. कंपनी ने 5 लाख रुपये टोकन के साथ इसकी बुकिंग शुरू कर दी है.