scorecardresearch
टेक्नोलॉजी

PEC University Innovation: बेकार हो रही बिजली को बचाएगा ये लेड फ्री मटेरियल, फिर इसी एनर्जी को कर सकेंगे इस्तेमाल

पैक यूनिवर्सिटी इनोवेशन 
1/5

आम जिंदगी में इलेक्ट्रोनिक सामान ने चारों ओर से घेर लिया है. इन उपकरणों को बनाने में लेड का उपयोग होता है. इस लेड को डिस्पोज करना पूरी दुनिया के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. इसी दिशा में पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) के शोधाथिर्यों ने बड़ा काम करके दिखाया है.  

पैक यूनिवर्सिटी इनोवेशन 
2/5

शोधार्थियों ने एक ऐसा लेड फ्री मटेरियल तैयार किया है जो बेकार हो रही एनर्जी को बचाएगा, जिसे फिर से इस एनर्जी को दोबारा उपयोग किया जा सकता है. 

पैक यूनिवर्सिटी इनोवेशन 
3/5

यह देश का सबसे ज्यादा एनर्जी बचाने वाला उपकरण है. इसमें एक न्यूटन प्रेशर डालने पर 520 पिकोक्यूलम आवेश पर न्यूटन पैदा कर सकते हैं. फिजिक्स विभाग के हेड डॉ संजीव कुमार ने बताया कि छोटे से लेकर बड़े उपकरणों मेें लेड का उपयोग होता है, लेकिन पूरी दुनिया में लेड को डिस्पोज करने का कारगर उपाय नहीं है. ऐसे में सभी लेड फ्री मटेरियल बनाने के लिए रिसर्च कर रहे हैं. 
 

पैक यूनिवर्सिटी इनोवेशन 
4/5

डॉ संजीव ने बताया की बेरियम टाइटेनिट में डोपिंग करके मटेरियल तैयार किया है. साल 2020 में हमने इस प्रोजेक्ट को शुरू किया था. मई 2022 में यह प्रोजेक्ट पूरा हुआ. इस मटेरियल को मैग्नेटिक फील्ड में लाएंगे तो यह कितनी एनर्जी बचाएगा यह जांचने के लिए सिस्टम भी पेक में ही बनाया गया और इससे एनर्जी सेविंग 450 पिकोक्यूलम बचती है. 

पैक यूनिवर्सिटी इनोवेशन 
5/5

वहीं फिजिक्स विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अरुण कुमार सिंह ने खास बातचीत में बताया कि इस मटेरियल के बनाने से हाईवोल्टेज तारों से निकलने वाली मैग्नेटिक एनर्जी की होगी बचत-हाईवोल्टेज तारों से जो मैग्नेटिक एनर्जी निकलती है वह बेकार हो जाती है. इनके पोल पर इस डिवाइस को लगाने पर इस एनर्जी को डिवाइस में सेव किया जा सकेगा. इस मटेरियल का उपयोग सेंसर के लिए भी कर सकते हैं.