scorecardresearch
टेक्नोलॉजी

Best Productivity Gadgets: डॉकिंग स्टेशन से लेकर लैपटॉप स्टैंड तक, ये गैजेट्स बढ़ाएंगे काम की प्रोडक्टिविटी

स्टैंडिंग डेस्क
1/5

स्टैंडिंग डेस्क: बहुत से लोग दिन में 8 घंटे से अधिक समय तक कुर्सी पर बैठकर काम करते हैं. जो सुनने में तो अच्छा लगता है लेकिन लगातार बैठकर काम करते रहने से शरीर पर इसके कई बुरे प्रभाव भी पड़ता है. जैसे कमर में दिक्कत, वजन बढ़ना, तोंद निकलना, पीठ में दर्द जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है. वहीं एक सामान्य डेस्क की जगह पर स्टैंडिंग डेस्क का इस्तेमाल करने पर इन सभी समस्या से छुटकारा तो मिलेगा ही साथ ही काम में प्रोडक्टिविटी भी बढ़ेगी. 
 

लैपटॉप स्टैंड
2/5

लैपटॉप स्टैंड: बहुत से लोग अपने लैपटॉप को फ्लैट सरफेस पर रखकर काम करते हैं. जिसका असर काम करने वाले पर तो पड़ता ही है साथ ही इसका बुरा असर लैपटॉप पर भी पड़ता है. फ्लैट सरफेस पर लैपटॉप रखकर काम करने से वह जल्दी गर्म होता है और इसके खराब होने के चांसेस बढ़ जाते हैं.  फ्लैट सरफेस पर लैपटॉप रखकर काम करने से आंखों पर तनाव भी ज्यादा पड़ता है. ये काम के दौरान आपके आंखों पर पड़ने वाले तनाव को कम करने के साथ ही आपके प्रोडक्टिविटी पर भी अच्छा प्रभाव डालते हैं. 
 

सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड मॉनिटर
3/5

सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड मॉनिटर: सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड मॉनिटर की मदद से आप एक साथ कई चीजों को देख सकते हैं. जो आपको काम पर अच्छा प्रभाव डालता है. ये वीडियो एडिटिंग, स्ट्रीमिंग, यहां तक प्रोग्रामिंग करने में काफी मददगार होता है. 
 

वायरलेस माउस और कीबोर्ड
4/5

वायरलेस माउस और कीबोर्ड: वायरलेस माउस और कीबोर्ड आपके काम को काफी आसान बना देते हैं. वहीं इन्हें लंबे समय तक यूज किया जा सकता है. इन्हें आप ऑफिस के काम और पर्सनल काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.ये यूनिक और स्टाइलिश डिजाइन वाले माउस एंड कीबोर्ड वायरलेस काफी बढ़िया क्वालिटी और कनेक्टिविटी के साथ आते हैं. 
 

डॉकिंग स्टेशन
5/5

डॉकिंग स्टेशन: अगर आप लैपटॉप पर काम करते हैं और इसे अपने साथ ऑफिस लेकर जाते हैं तो आपके लिए डॉकिंग स्टेशन काफी फायदेमंद हो सकता है. इसे आप डेस्कटॉप की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं जब आप ऑफिस से निकल रहे हो तो इसे आप अनप्लग कर सकते हैं. ये कई तरह के डिजाइन, शेप और साइज के साथ आते हैं. इसमें आपको कई पोर्ट मिल जाते हैं जिससे आप अपने लैपटॉप, डेस्कटॉप, पेनड्राइव के साथ ही दूसरे कई पोर्ट लगाने के लिए मिल जाएंगे.