scorecardresearch
टेक्नोलॉजी

Koenigsegg CC850: दुनिया की सबसे तेज मैन्युअल कार, जानिए क्यों खास है ये सबसे शक्तिशाली गाड़ी

Koenigsegg CC850
1/6

स्वीडन की हायपरकार कंपनी कोनिगसोग ने पहली कार लॉन्च होने की 20वीं सालगिरह पर दुनिया की सबसे शक्तिशाली और तेज मैनुअल प्रोडक्शन कार लॉन्च की है.

(Image Source: koenigsegg@instagram)

koenigsegg
2/6

मोंटरेरी कार वीक कैलिफोर्निया में लॉन्च हुई कोनिगसेक 850 ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. 

(Image Source: koenigsegg@instagram)

koenigsegg features
3/6

इसमें 20 साल पुरानी कार की खूबियों के अलावा कई नए फीचर भी शामिल किए गए हैं. 

(Image Source: koenigsegg@instagram)

koenigsegg engine
4/6

इसका 5 लीटर वी8 इंजन 1,185 हॉर्सपावर की ताकत देता है. कार का वजन 1,385 किलो है.

(Image Source: koenigsegg@instagram)

Koenigsegg Price
5/6

इसकी कीमत करीब 29 करोड़ रुपए और टॉप स्पीड 322 किमी प्रति घंटा है.

(Image Source: koenigsegg@instagram)
 

koenigsegg model
6/6

फाउंडर क्रिश्चियन वॉन कोनिगसेग के 50वें बर्थडे सेलिब्रेशन के चलते इस कार के सिर्फ 50 मॉडल बाजार में आएंगे.

(Image Source: koenigsegg@instagram)